जौनपुर, दिसम्बर 25 -- जफराबाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन से लगभग एक किमी दूर स्थित रामदासपुर गांव के लोगों का रेल विभाग द्वारा बनवाये जा रहे बाउंड्रीवाल से आवागमन ठप हो गया है। ग्रामीणों ने रेल विभाग तथा मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज से अंडरपास की मांग की थी। उनकी मांग पर मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज बुधवार को मौके पर पहुंचीं। उन्होंने तत्काल जिम्मेदार लोगों से बात किया। उक्त गांव प्रयागराज तथा वाराणसी जाने वाली रेलवे लाइन के मध्य में स्थित है। गांव के लोग रेलवे लाइन पार करके आते जाते हैं। इस गांव में 50 घर हैं जिनकी आबादी 600 सौ से अधिक है। इसके अलावा मड़ैया, शंकरपुर गांव के भी काफी लोग बाजार आते जाते हैं। इसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं। इस समय ट्रेनो के संचालन में सुरक्षा की दृष्टि से रेल विभाग लाइन के किनारे बाउंड्रीवाल बनवा रहा है। बाउंड्रीवाल...