किशनगंज, जून 3 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला परिषद सभागार में सोमवार को सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्रों के विधायक एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, लघु सिंचाई योजना, आईसीडीएस के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ग्रामीण वि...