रामपुर, जुलाई 20 -- बिलासपुर। सपा सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ गांव कोठा जागीर पहुंचकर तीनों बालिकाओं के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। शनिवार को सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी गांव कोठा जागीर पहुंच गए। जहां उन्होंने मृतक बालिकाओं सनीता, संगीता और क्रांति के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट कर सांत्वना दी। उन्होंने परिवार के लोगों को सरकार की ओर से आवश्यक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के दोनों ओर जो जगह-जगह गड्ढे हैं। उन गढ्ढों को भरवाने के लिए रेलवे के अधिकारियों व जिलाधिकारी को पत्र लिखेंगे। बाद में वह गांव भैंसिया ज्वालापुर पहुंच गए। यहां उन्होंने मृतक सूरज कुमार के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं प्रकट की। बाद में सांसद ने शमा मैरिज हाल म...