धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद धनबाद सांसद खेल महोत्सव, जो 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक निर्धारित है, की तैयारी बैठक शनिवार को सांसद कार्यालय में हुई। खेल महोत्सव के चेयरमैन एंजेला सिंह की अध्यक्षता में खेल संघों के अधिकारियों आयोजन के लिए विचार विमर्श किया। निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का भी रजिस्ट्रेशन कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले और जिला, राज्य तथा देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। सांसद ने कहा यह खेल महोत्सव धनबाद के हर विधानसभा में भव्य तरीके से आयोजन होगा और सभी खेलों का फाइनल मैच चिटाही में होगा। इस अवसर पर एंजेला सिंह, अजय सिंह, विनय सिंह, जुबेर आलम, सलाउद्दीन, मृदुल बोस, शुभंकर सरकार, सूरज प्रकाश लाल, शशिकांत पांडे, तारकनाथ दास, श्यामल दां, म...