दरभंगा, दिसम्बर 26 -- खेल के क्षेत्र में 11 साल में देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी खेलों में देश स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है जो गौरव का विषय है। दरभंगा में अगले साल से सांसद खेल महोत्सव का वृहत पैमाने पर आयोजन किया जाएगा। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिले इसकी हर संभव पहल की जाएगी। ये बातें स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने पोलो मैदान में तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव की सफलता के लिए जिले के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, विधायकों तथा जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...