बरेली, जुलाई 20 -- मीरगंज, सांसद छत्रपाल सिंह ने मीरगंज की नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल एवं सहारनपुर पैसेंजर के ठहराव की मांग रेलवे से की है। भाजपा नेता विशाल गंगवार से सांसद के हवाले से बताया सांसद ने मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में दोनों ट्रेनों के नगरिया सादात स्टेशन पर ठहराव की मांग की है। उन्होनेश्ाहजहांपुर से अमरोहा के बीच मेमो ट्रेन चलानी का भी सुझाव बैठक में दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...