लोहरदगा, जनवरी 19 -- कैरो, प्रतिनिधि। कैरो। लोहरदगा कैरो जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत कैरो प्रखंड के सढ़ाबे डूमर टोली स्थित एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय ईएमआर एस सम्पर्क पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को सांसद सुखदेव भगत के द्वारा किया गया। इससे पूर्व गांव के पहान पूजार के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। मौके पर सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू, साजिद अहमद चंगु, नेसार अहमद, समीद अंसारी, दयानन्द उरांव, विजय चौहान, राधेश्याम साहू, महताब आलम, गुलाम जिलानी, शरत कुमार विद्यार्थी, रंजन उरांव,किशोर उरांव,जोरावर खान, फुलकुमार उरांव, विजय उरांव, मो सजाद आदि उपस्थित थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...