मोतिहारी, जुलाई 20 -- मोतिहारी। शनिवार को नगर भवन में सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर आवास एवं विकास विभाग मंत्री जीवेश मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर सफाईकर्मियों ने जो काम किया है वह प्रधानमंत्री के स्वच्छग्रह के मंत्र का प्रकटीकरण है। वही विशिष्ट अतिथि सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोतिहारी का विकास हमारी प्राथमिकता है। पीएम के आगमन पर सफाई कार्य जिस ढंग से किया गया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शासन करने वालों की पूजा देश को बर्बाद कर देगा। सेवा करने वालों की पूजा जरूरी है। सफाईकर्मियों का स्वागत और सम्मान जरूरी है। कार्यक्रम में पांचों जोन के सेनेटरी इंस्पेक्टर और उपस्थित सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, पूर्व अध्य...