हजारीबाग, जुलाई 10 -- केरेडारीख् प्रतिनिधि । केरेडारी प्रखण्ड के चट्टीपेटो दुर्गा मंडप से लेकर अकल साव घर तक नौ सौ मीटर जर्जर सड़क का बुधवार को सांसद मनीष जयसवाल, विधायक रौशनलाल चौधिरी ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। सड़क का निर्माण डीएमएफटी फंड से लगभग 95 लाख, 64 हजार रुपये से किया जायेगा। इस मौके पर सांसद ने कहा कि इस गांव की सड़क बनने से पढ़नेवाले बच्चों से लेकर लोगो को मुख्य पथ में आने जाने की सुविधा होगी। वही विधायक ने कहा कि क्षेत्र का हर गांव के नली गली को बनाया जायेगा। गांव का विकास किया जायेगा। इस मौके पर संवेदक महाबीर यादव, रविन्द्र कुमार गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल साव, एई भूषण कुमार, जेई अरबिंद कुमार, सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी साव, पूनम साहू, नरेश कुमार महतो, आजसू अध्यक्ष पंकज साहा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...