देवरिया, अप्रैल 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेवा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत बुधवार को क्षेत्र के औरा चौरी स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर स्थापना काल से अबतक की चित्र प्रदर्शनी का सदर सांसद शशांक मणि व जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सदर सांसद मणि ने भाजपा के संघर्षों और सुशासन के कार्यों को याद करते हुए कहा कि पार्टी स्थापना काल से अब तक पार्टी महापुरुषों और कार्यकर्ताओं के संघर्षों के बल पर जनसंघ से लेकर भाजपा तक हमने एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि ये बड़े हर्ष का विषय है कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमें अपने अतीत के पन्नों को स्मरण करने का मौका भी मिलता है। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी म...