चतरा, मई 27 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित रामेश्वर लाल खण्डेलवाल विद्या मंदिर में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांसद कालीचरण सिंह ने दिव्यांग लोगों के बीच व्हीलचेयर और ट्राइसाइकिल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के काम से जरूरतमंद लोगों की मदद होती है और उनका जीवन आसान बनता है। इस मौके पर चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...