बस्ती, जनवरी 6 -- कप्तानगंज। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग और सांसद निधि के संयुक्त सहयोग से सोमवार को ब्लॉक परिसर में वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। सांसद रामप्रसाद चौधरी ने आठ दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान किया। सांसद ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का विकास उनकी प्राथमिकता है और दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए यह प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन वाहनों की मदद से लोग आवागमन के लिए आत्मनिर्भर हो सकेंगे। ट्राईसाइकिल पाने वालों में मनीष कुमार, संत कुमार, फूलमती, राधेश्याम, बेबी मिश्रा, मोहम्मद इलियास, बुधिराम और गोकरन शामिल हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी, एडीओ समाज कल्याण कमलेश शुक्ल, एडीओ आईएसबी नरेंद्र पांडेय और मनीष चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...