गोरखपुर, अप्रैल 22 -- गोरखपुर। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सांसद ने कहा है कि निर्दोष नागरिकों के खिलाफ हिंसा के ऐसे कृत्य पूरी तरह से अमानवीय और निंदनीय हैं। उन्होंने कहा, इस हमले से अत्यंत दुखी और क्षुब्ध हूँ। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पूरा देश इस मुश्किल घड़ी में आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट है और इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ खड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...