हजारीबाग, मई 15 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विवाह तय की जा चुकी पांच जरूरतमंद कन्याओं के बीच बुधवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा उपलब्ध कराए गए लहंगा का वितरण किया गया। विष्णुगढ़ पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि नागेश्वर महतो समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों कन्या के घर जाकर लहंगा दिया गया। जिन कन्याओं को लहंगा मिला है, उनमें अचलजामो पंचायत के बसरियाटांड निवासी पार्वती कुमारी पिता दौलत महतो, मंगरो निवासी ममता कुमारी पिता इंदो साव, उच्चाघाना निवासी उर्मिला कुमारी पिता लालचंद महतो, चानो निवासी सुषमा कुमारी पिता कार्तिक महतो तथा प्रीति कुमारी पिता घनश्याम महतो शामिल हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर हैं। यह सेवा अभियान पूरे समर्पण के साथ जारी है। जनहित में किसी भी तरह की समस्या से अ...