फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा फरीदाबाद रेफरमुक्त संघर्ष समिति की मांग को जायज बताया है और प्रदेश सरकार से मांग की कि बीके अस्पताल में मरीजों को पूरा इलाज, जांच और दवाई की सुविधा मिलनी चाहिए। इसे लेकर सोमवार को फरीदाबाद रेफरमुक्त संघर्ष समिति के संयोजक संजय भाटिया, सतीश चोपड़ा ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को दूसरी जगह रेफर करने की प्रथा खत्म होनी चाहिए। इसके लिए सरकार तुरंत पर्याप्त डॉक्टर, पैरा-मेडिकल स्टाफ, दवाई, जांच, उपकरणों की व्यवस्था के साथ ही बढ़ती हुई जनसंख्या के हिसाब से शहर की जरूरत को देखते हुए पर्याप्त बेड वाले ए-ग्रेड ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था की जाए। ताकि सड़क दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को यहां पूरा इ...