रामगढ़, जून 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल की ओर से 29 जून से सांसद तीर्थ दर्शन का शुभारंभ होगा। यह योजना विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों (बुजुर्गों) को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत उन्हें उत्तरप्रदेश के चार प्रमुख तीर्थ स्थल वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल की यात्रा कराई जाएगी। यह बात सोमवार को सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने कही। उन्होंने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में जनसेवा और विकास का जो नया अध्याय लिखा जा रहा है, वह अनुकरणीय है। सांसद तीर्थ दर्शन न केवल बुजुर्गों के प्रति सम्मान और सेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज के संस्कारों और आध्यात्मिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास भी है। उन्होंने बताय...