हजारीबाग, जुलाई 4 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था शुक्रवार को विष्णुगढ़ के अचलजामो से धूमधाम से रवाना हुआ। अचलजामो दुर्गा मंदिर प्रांगण से शुरू हुई यात्रा को सांसद मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल और सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, मांडू सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह खोखा सिंह, सह सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय, मांडू मीडिया प्रतिनिधि रीमा कुमारी, भाजपा नेता जुगनू सिंह आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामीणों ने ढोल-ताशे के साथ पुष्पवर्षा कर यात्रियों को रवाना किया। दूसरे जत्थे में कुल 65 तीर्थयात्री शामिल हैं। ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्...