धनबाद, मई 4 -- बरवाअड्डा। शनिवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो ने बरवाअड्डा बड़ापीछड़ी पंचायत के कसियाटांड़ गांव में प्रेसवार्ता कर कहा कि गुंडा, बदमाश व भू माफियाओं की खैर नहीं है। प्रेसवार्ता में सांसद ने कहा कि गोविंदपुर अंचल अंतर्गत बड़ापीछड़ी के कसिया टांड़ में भू-माफिया डाक्टर कृष्णा सिंह ने फर्जी दस्तावेज बनाकर गांव में 55 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है व उक्त जमीन में कोयला डीपो चला रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने सरकारी जमीन को कब्जे में कर लिए जाने का विरोध करने पर डॉक्टर कृष्णा सिंह द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि डॉ. कृष्णा सिंह ने जो दस्तावेज दिखाया है वह धनबाद अंचल के हीरापुर, कलासकुमा धनबाद व एक दस्तावेज चास अंचल के खमारबेंदी का है। जो गलत दस्तावेज है। इस दस्तावेज की जांच होनी चाहिए। उन्होंने ...