दरभंगा, मई 22 -- बिहार भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा और राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा। डॉ. गुप्ता ने श्री खड़गे की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को 'स्मॉल वार' कहे जाने पर कड़ी आलोचना की है। डॉ. गुप्ता ने श्री खड़गे के इस बयान को भारतीय सेना के शौर्य का अपमान बताया और कहा कि इस तरह की बातें ना सिर्फ सैन्य अभियानों की अहमियत को कम करती है। बल्कि ऑपरेशन में शामिल जवानों की मेहनत और बहादुरी का भी अनादर करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...