प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 20 -- प्रतापगढ़। जिला स्टेडियम में 23 और 24 दिसंबर को होने वाले सांसद खेल स्पर्धा की रूपरेखा को लेकर शनिवार को बैठक हुई। सांसद अमरपाल मौर्य के प्रतिनिधि राय साहब सिंह के साथ हुई बैठक के साथ तैयारियों का निरीक्षण भी किया गया। बैठक में जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज, जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह, नगर महामंत्री भूपेन्द्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, किक्रेट कोच आदित्य शुक्ला व पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी व प्रशिक्षक सचिन शुक्ला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...