बलिया, दिसम्बर 4 -- बलिया, संवाददाता। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति तथा सांसद खेल स्पर्धा-2025 के सफल आयोजन के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें विभिन्न खेलों के सुचारु संचालन और खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डीएम ने वीर लोरिक स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल एवं खेल मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए ताकि सुरक्षा और निगरानी को मजबूत किया जा सके। साथ ही जिम प्रशिक्षक (ट्रेनर) रखे जाने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि जिम प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों से Rs.300 प्रति माह शुल्क लिया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया ...