मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वसं। 22 से 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होगा। जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सांसद सह केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी के सांसद कोष से तीन स्थानों खेल भवन, स्पोर्ट्स क्लब एवं सिकंदरपुर स्टेडियम में आयोजन कराया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से फिटनेस, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है। युवाओं और नागरिकों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर स्वस्थ और फिट बनाना है। इसमें आठ प्रकार की प्रतियोगिता कबड्डी, खो-खो, शतरंज, वॉलीबॉल, टीटी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स व रस्साकशी होगी। आयोजन की तैयारी चल रही है। स्कूलों से प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...