धनबाद, नवम्बर 11 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 21 नवंबर से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है। इसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, तीरंदाजी, खो-खो, जूडो, गतका और मैराथन दौड़ जैसे कई खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुरुष प महिला दोनों खिलाड़ी शामिल होंगे। जिले में यह पहली बार हो रहा है। खिलाड़ियों का पंजीकृत संबंधित खेल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सोमवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देशभर के सभी लोकसभा क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीण व स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। बेहतर खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे नेशनल से लेकर इंटरनेशनल तक पह...