पीलीभीत, दिसम्बर 18 -- पीलीभीत। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 21 और 22 दिसंबर को गांधी स्टेडियम में होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि खेल महोत्सव में बालक-बालिका की सब जूनियर, जूनियर वर्ग सीनियर वर्ग की एथलेटिक्स, वॉलीबॉल फुटबॉल कबड्डी जूडो कुश्ती, बैडमिंटन व वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। प्रतियोगिताओं में चारों विधानसभाओं के चयनित व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम और टीम प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। सभी चयनित प्रतिभागी 21 दिसंबर को प्रातः 10 बजे स्टेडियम में पहुंचे। जिससे प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक संचालन कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...