पलामू, नवम्बर 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव महाकुम्भ है। यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि युवाओं में अनुशासन टीम भावना और नेतृत्व के मूल्यों को आत्मसात करने का एक मंच है। खेल प्रतिभाओं को गांव से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का यह बड़ा अभियान है। फिट इंडिया, स्पोर्ट्स इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया, के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने के साथ ही इसके माध्यम से पारंपरिक और लोक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वे पलामू जिला स्कूल में रविवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित कराटे खेल प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित खिलाड़ी और खेल प्रेमियों को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि सांसद खेल महोत्सव...