देहरादून, दिसम्बर 23 -- कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया विजन से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से फिट, अनुशासित और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत खेले गए मुकाबलों में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान में खेल, शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हॉकी ग्राउंड और पवेलियन ग्राउंड में किया गया। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल और विधायक खजानदास ने इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, पिठू और एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर) जैसी जनपद स्तरीय प्रतियोगिताए...