नोएडा, नवम्बर 4 -- दादरी । भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने मंगलवार को मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज परिसर में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। खेल महोत्सव में विभिन्‍न प्रतियोगिताएं होंगी। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खेलों को महत्व देने का काम किया। वहीं, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में पंख लगाए। इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, चेयरमैन गीता पंडित, जिला खेल अधिकारी महिपाल सिंह आदि उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...