टिहरी, दिसम्बर 7 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया जाएगा। सांसद अनिल बलूनी ने मुकेश कोहली को आयोजन का संयोजक नियुक्त किया है। महोत्सव में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन सहित कई खेल शामिल होंगे। 12 दिसंबर को पौड़ी में शुभारंभ होगा। सफल आयोजन हेतु विभागाध्यक्षों और खेल अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...