औरंगाबाद, सितम्बर 20 -- सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 21 सितम्बर से होगा एवं 25 दिसम्बर तक यह खेल महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन 22 सितम्बर की सुबह 11 बजे औरंगाबाद इंडोर स्टेडियम में राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, जमुई की विधायक श्रेयश्री सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र चन्द्रवंशी करेंगे। कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह को बनाया गया है। जिला संयोजक ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी दोनों क्षेत्रों के प्रतिभागी आसानी से जुड़ सकेंगे। इस खेल महोत्सव में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी 20 सितम्बर तक अपनी प्रविष्टि दर्ज करा सकते हैं। इसमें एथलीट्स, मलखम, कबड्डी, फुटबॉल, बॉलीबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, कुश्ती, बैडमिन्टन, बास्केटबॉल, खो-खो एवं अन्य खेलों को शामिल किय...