बागपत, दिसम्बर 28 -- रेल पैंसेजर्स एसोसिएशन की और से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। एसोसिएशन अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा और संयोजक नीरज पंडित ने बताया कि दिल्ली-शामली रेल मार्ग गाडी संख्या 64034 देरी से दिल्ली पहुंचती है। प्रातः छह बजे गाडी संख्या 74022 से पूर्व दिल्ली के लिए रवाना हो सके। कोरोना काल से गाडी संख्या 54059-54060 बन्द है। इसे जनहित में पुनः प्रारम्भ किया जाए। कोहरे को बेवजह कारण बताकर बंद की गई गाडी संख्या 54057-54058 को पुनः शुरू कराया जाए। बागपत रोड स्टेशन पर आरक्षण खिडकी शुरू कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...