गंगापार, फरवरी 24 -- पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के कोटे से मांडा खास चौराहे पर लगा हाईमास्ट एक साल से खराब है, जिससे बाजार के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिकायतों के बावजूद विभागीय कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सदस्य रहे कुंवर रेवती रमण सिंह के कोटे से मांडा खास काली माँ चौराहे पर एक बड़ा हाईमास्ट लगवाया गया था। एक साल से मामूली गड़बड़ी के चलते हाईमास्ट खराब चल रहा है। मांडा खास काली माँ चौराहा मांडा क्षेत्र का व्यस्ततम चौराहा है। देर रात तक इस चौराहे पर हनुमना, सीधी, कोरांव, मेजा व प्रयागराज सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाने वाले तमाम राहगीर मौजूद रहते हैं। चौराहे पर अंधकार होने से राहगीरों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही चौराहे के आसपास रहने वाले दुकानदारों व आम लोगों में भी अंधेरे के कारण चोरी का भय ...