सीतापुर, अगस्त 31 -- सीतापुर। कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को धरने के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने एक युवक के साथ अभद्रता की। मोहल्ला बट्सगंज निवासी मौलाना उमैर नदवी के अुनसार वह दोपहर के बाइक से विकास भवन स्थित इंडियन बैंक में रुपए निकालने जा रहे थे। सपा कार्यकर्ता सड़क जाम करके यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर धरना दे रहे थे। इसी बीच सपा सांसद आनंद भदौरिया के छोटे भाई अभिषेक भदौरिया उनके कार्यकर्ता जेपी सिंह व पांच लोगों ने उनकी बाइक को रोकते हुए अभद्रता करते हुए गाली दी। एएसपी उत्तरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...