साहिबगंज, दिसम्बर 7 -- कोटालपोखर। बरहरवा प्रखंड अंतर्गत पलासबोना पंचायत के बड़तल्ला गांव का 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से कई दिनों से बिजली आपूर्ति पूर्णतः बाधित हो गई है। जिससे ग्रामीणों को अंधेरी में समय गुजारना पड़ रहा है। लोगों को मोबाइल चार्ज, पेयजल आदि समस्या से परेशान हैं। ग्रामीणों ने उक्त बातों की जानकारी झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर दी। अब्दुल गफूर ने तुरंत मामले की सूचना राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा को दी। सांसद ने त्वरित हस्तक्षेप करते 24 घंटे के भीतर 63 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया और विद्युत आपूर्ति बहाल करा दिया। इससे ग्रामीणों में हर्ष है। फोटो:03

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...