टिहरी, जून 4 -- पट्टी केमर विकास एवं जन कल्याण समिति के पदाधिकारी मंगलवार को ग्राम पंचायत कांगड़ा में सांसद निधि योजना से अतिरिक्त 2 किमी सड़क निर्माण की मांग को लेकर दिये गये समय के अनुरूप दिल्ली में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह से मिलने पहुंचे। लेकिन बताया गया है कि वहां पर सांसद ने कतिपय कारणों से प्रतिनिधिमंडल से मिलने में असमर्थता जता दी। जिस पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह, यशवंत पंवार, कुशाल सिंह पंवार आदि गहन नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आवास पर होते हुए सांसद ने जिस तरह से मिलने से मना किया है यह जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। जनता की भावना को देखते हुए सांसद उन्हें फिर से मिलने का समय प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...