समस्तीपुर, जुलाई 9 -- रोसड़ा। बीते चार दिनों से रुसेराघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को आमरण अनशन पर बैठे युवाओं की सुधि लेने सोमवार की देर रात सांसद शाम्भवी चौधरी पहुंची। उन्होंने युवाओं से उनकी मांगों को जाना और उनकी मांगों को पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। युवाओं ने सांसद के आश्वासन पर अपने आमरण अनशन को समाप्त करने की घोषणा की। आमरण अनशन पर बैठे मनीष कुमार पासवान, आमिर आदिल, नौशाद अंसारी, सिद्धार्थ सिंह आदि ने बताया कि सांसद ने आगामी सितम्बर माह तक का वक्त मांगा है। सांसद ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचा दिया गया है। रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि सितम्बर माह से रुसेराघाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एलटीटी ट्रेन का ठहराव शुरू कर दिए ज...