हरदोई, जनवरी 13 -- संडीला। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों में कथित अनियमितताओं को लेकर जांच शुरू हो गई है। मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत ने योजना के तहत कराए गए कार्यों में गंभीर खामियों का आरोप लगाते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। सांसद ने अपने पत्र में उल्लेख किया था कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत संडीला से गदौरा मार्ग का टेंडर लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन सड़क निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं कराया गया। आरोप है कि सड़क निर्माण में पत्थर की ग्रेडिंग पूरी नहीं की गई और सीमेंट की मात्रा भी मानक से कम रखी गई, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क निर्मा...