गौरीगंज, अक्टूबर 6 -- अमेठी। सांसद किशोरीलाल शर्मा अपने तीन दिवसीय क्षेत्र भ्रमण पर मंगलवार को अमेठी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह विभिन्न विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता से संवाद स्थापित करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि 7 और 8 अक्टूबर को सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दौरे के तीसरे दिन 9 अक्टूबर को वह जिला निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...