मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा है कि सांसदों का कोटा 25 करोड़ का होना चाहिए। उन्होंने कहा एक विधायक का कोटा भी पांच करोड़ है और सांसद का भी, जबकि विधानसभा क्षेत्र एक होता है। एक लोकसभा में पांच-पांच विधानसभा क्षेत्र होते हैं तो विकास के लिए कोटा तो बढ़ना ही चाहिए। रविवार को सर्किट हाउस में सांसद अरुण गोविल ने अपनी निधि से 2024-2025 में कराए गए 67 कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि तीन करोड़ 86 लाख 82 हजार रुपये से सड़कें बनवाई गई हैं। 30 लाख 77 हजार की लागत से हाईमास्ट लाइट लगाई गई हैं। विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। कार्यक्रम में बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 44 कार्य पूर्ण किए गए हैं। इन कार्यों में मुख्य रूप से इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण, नाली निर्माण एवं अन्य विकास कार्य...