कौशाम्बी, जुलाई 22 -- सरदार पटेल का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सरदार सेना ने फिल्म अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत के खिलाफ चायल तहसील में प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सरदार सेना ने कंगना की सांसद सदस्यता रद्द करने की मांग की है। साथ ही योगी सरकार के स्कूल बंद करने की नीतियों का भी विरोध किया है। सरदार सेना के जिलाध्यक्ष डॉ. अनरुद्ध पटेल ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का गंभीर आरोप लगाया है। सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कंगना ने दावा किया कि सरदार पटेल को अंग्रेजी नहीं आती थी, जिसके कारण वे भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सके। इसे राष्ट्र निर्माता सरदार पटेल के व्यक्तित्व और राष्ट्र पर हमला करार देते हुए कंगना के खिला...