गाजीपुर, जुलाई 4 -- मुहम्मदाबाद। कम बच्चों वाले प्राथमिक विद्यालयों के विलय करने के प्रदेश सरकार के निर्णय के खिलाफ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल सपा सांसद अफजाल अंसारी और मुहम्मदाबाद विधायक शोएब उर्फ मन्नू अंसारी से मुहम्मदाबाद में उनके आवास पर मिला। शिक्षकों ने समायोजन की प्रक्रिया को तत्काल रुकवाने की मांग की। उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश की सरकार 150 से कम छात्रों वाले वाले प्राथमिक विद्यालयों और 100 बच्चों से कम वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को सर प्लस घोषित किया जा रहा है। इस मर्ज की प्रक्रिया से छात्रों एवं शिक्षकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। सांसद अफजाल अंसारी और विधायक शोएब उर्फ मन्नू अंसारी ने कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर राजीव ओझा, आनंद प्रकाश या...