गोरखपुर, मई 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मोगलहा स्थित प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को सांसद एकादश और मीडिया एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण टी-20 मैच खेला गया। सांसद एकादश ने इसमें छह विकेट से जीत दर्ज की। सांसद एकादश के कप्तान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने टॉस जीतकर मीडिया एकादश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मीडिया एकादश की टीम की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी। मीडिया की तरफ से राजीव पांडेय ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा अजय शर्मा ने 18, कप्तान दिलीप सिंह ने नाबाद 14, अभिषेक सिंह ने 15 रन बनाए। सांसद एकादश की तरफ से कप्तान कमलेश पासवान ने एक ओवर मेडन रखते हुए एक विकेट प्राप्त किया। 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सांसद एकादश ने कप्तान कमलेश पासवान (रिटायर हर्ट) 23, डॉ. एनपी सिंह (रिटायर हर्...