सहारनपुर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर सांसद इमरान मसूद जनकपुरी रोड स्थित अपनी बहन पूजा भाटिया के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी सायमा मसूद और पुत्री जाएमा मसूद के साथ राखी बंधवाई। इस मौके पर सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वह पिछले 30 वर्षों से पूजा भाटिया से राखी बंधवा रहे हैं। उन्होंने कहा, पूजा मेरी बहन है और बहन के रिश्ते में कभी धर्म या जाति नहीं देखी जाती। रक्षाबंधन सबसे सुंदर त्योहार है, जो बिना किसी भेदभाव के एक पवित्र रिश्ते को जोड़ता है। इस दौरान आपसी भाईचारे और सौहार्द का माहौल देखने को मिला। इमरान मसूद ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व समाज में प्रेम, सम्मान और विश्वास का संदेश देता है, जिसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर अजमत अली, राजा भाटिया, काज़ी फ़रहान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...