गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- गाजियाबाद। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उन्हें 25 जुलाई तक अंतरिम जमानत दी है। सांसद पर नगर पालिका परिषद सहारनपुर के खाते से गैरकानूनी तरीके से लाखों रुपये निकालने का आरोप है। ईडी कोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद इमरान मसूद वर्ष 2007 में सहारनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने सहयोगी के साथ मिलकर गैरकानूनी तरीके से नगर पालिका परिषद के खाते से करीब 40 लाख रुपये निकाल लिए थे। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यशवंत सिंह ने इमरान मसूद के खिलाफ छह नवंबर 2007 को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। कुछ दिन बाद ईडी ने इमरान मसूद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्...