शामली, जुलाई 21 -- सपा सांसद इकरा हसन की तस्वीर के साथ पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पोस्टर के साथ एक टिप्पणी भी ली गई, जिसमें उनके एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर सवाल उठाए गए हैं। साथ ही, हिसाब की मांग की जा रही है। इसके अलावा सस्ती सहारनपुर के एडीएम प्रकरण को भी तूल देने का दावा किया गया है। रविवार को एक वाट्सऐप ग्रुप में एक पोस्टर वायरल हुआ। इस पोस्टर में सांसद इकरा हसन की तस्वीर के साथ लिखा गया कि- एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि बताओ, सस्ती लोकप्रियता मत पाओ, कैराना मांगें एक वर्ष का हिसाब, कहां है विकास? यही नहीं, इस पोस्टर के साथ एक टाइपशुदा पोस्ट भी वायरल हो रही है, जिसमें हाल ही में सहारनपुर के एडीएम के साथ हुए उनके विवाद का जिक्र करते हुए गंभीर आरोप लगाए गए हैं। टिप्पणी में दावा किया गया है कि सांसद इकरा हसन ने अपने ए...