बदायूं, जुलाई 15 -- सपा सांसद आदित्य यादव 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूं आ रहे हैं। वह गुन्नौर एवं बिसौली सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के साथ गुन्नौर इलाके के गांव हरगोविंदपुर जाएंगे। यहां के एक परिवार के आठ लोग सड़क हादसे का शिकार हुये थे। पीड़ित परिवार से मुलाकत कर उन्हें ढांढ़स बधायेंगे। इसके बाद सांसद बिसौली के मैनपुरी गांव जायेंगे जहां गांव के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई थी। परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...