प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के बोदवा में रविवार को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के साथ विधायक आराधना मिश्रा मोना ने चार करोड़ 99 लाख 22 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। रेहुआ लालगंज, राहाटीकर मार्ग से बलीपुर बोदवा के लिए लगभग साढ़े छह किलोमीटर लंबे पक्के मार्ग के बन जाने से स्थानीय लोगों को पड़ोस के रायबरेली से भी जुड़ने का अवसर मिल सकेगा। विधायक आराधना मिश्रा मोना व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सड़क परियोजना का भूमिपूजन किया। बोदवा गांव में जनसभा में राज्यसभा सांसद व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास में विकास परियोजनाएं संचालित होती रहेंगी। विधायक व सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह सड़क परियोजना कुटिया, बरवाना, गुलाल का पुरवा, सांई ...