बगहा, जुलाई 4 -- बेतिया। जिले में नामांकित विधायकों, विधान पार्षदों और सांसदों को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के लिए स्वयं गणना फॉर्म जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने इस व्यापक अभियान में राजनीतिक दलों से एक बार फिर सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पुनरीक्षण कार्य मतदाता सूची को अपडेट और त्रुटिहीन बनाने के लिए है। वार्षिक पारिश्रमिक के अतिरिक्त मिलेगी राशि बेतिया। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजरों को अतिरिक्त मानदेय के भुगतान का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया की आयोग ने अपने पत्र के तहत बीएलओ और सुपरवाइजरों के लिए न्यूनतम वार्षिक मानद...