कानपुर, नवम्बर 17 -- सर्दी की दस्तक के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। ओपीडी में सांस की तकलीफ, खांसी-जुकाम, वायरल बुखार और ब्रोंकाइटिस के मरीजों की भरमार है। डॉक्टरों के अनुसार, अस्थमा, सीओपीडी, ब्रोंकाइटिस पीड़ितों की संख्या में तेजी आई है। इसके अलावा खांसी-जुकाम, गले में खराश, बुखार की दिक्कतें भी बढ़ी है। लगातार सूखी या कफ वाली खांसी, तेज बुखार या कंपकंपी, सीने में जकड़न या सांस फूलना ,गले में दर्द की शिकायत पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लेकर इलाज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...