मैनपुरी, अगस्त 31 -- वायरल बुखार जानलेवा हो गया है। रविवार को बुखार से एक किशोरी और एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं सांस और अटैक से तीन अन्य की मौत हो गई। उधर रविवार को जिला अस्पताल में 22 मरीजों को भर्ती किया गया। एलाऊ क्षेत्र के ग्राम देवीदासपुर में एक ही घर के चार लोगों को बुखार आ गया। चारों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। बेवर क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर निवासी 16 वर्षीय पायल पुत्री कुलदीप को बीते तीन दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन कस्बे में ही प्राइवेट क्लीनिक पर उपचार करा रहे थे। शनिवार की रात अचानक पायल की तबीयत बिगड़ गई। परिजन पायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने पायल को मृत घोषित कर दिया। पायल की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम गगनपुर निवासी संजीव कुमार का ...