गया, मई 25 -- विभागीय उपेक्षा के कारण आमस की सांवकल पंचायत के वार्ड पांच बंगला पर पिछले साल भर नल-जल खराब है। इस कारण वार्ड के 80 से अधिक घरों में नल का जल नहीं पहुंच पा रहा है। जबकि गर्मी की इन दिनों में वार्ड के लोग नल का जल नहीं मिलने से बेहद परेशान हैं। पानी के लिए चापाकलों पर दिन-रात भीड़ लगी रह रही है। कृष्णा चौधरी, विजय प्रजापत, आदित्य मिस्त्री, मनोज, बैजनाथ मिस्त्री आदि ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल खराब होने की जानकारी कई बार पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मियों को दी गई है। इसके बाद भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। गांव के कुछ युवकों ने बताया कि योजना लगने के साल भी किसी तरह चली। इसके बाद से ठप पड़ी है। पिछले दिनों आई तेज आंधी में पानी टंकी के करकट भी उड़ गए हैं। जिस वजह मोटर व स्टाटर भी सुरक्षित नहीं है। जानकारी के अनुसार प्रखंड में प...